रेहटी। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों नेे सद्भावना की मिशाल कायम करते हुए नर्मदा परिक्रमा से लौट रहे 1008 महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी महाराज का स्वागत-सत्कार किया। उत्तम स्वामी जी महाराज नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैैं औैर उनकी नर्मदा पदयात्रा बुधनी के जाजना नर्मदा तट तक पहुंच गई है। उन्होंने आंवलीघाट तट से नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। नर्मदा परिक्रमा यात्रा में उनके साथ नरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक, भाजपा मंडल सलकनपुर के पूर्व अध्यक्ष रामसजीवन यादव सहित 185 अन्य सहयात्री भी हैं। शुक्रवार को नर्मदा परिक्रमा यात्रा बुधनी के ग्राम जाजना पहुंची। यात्रा का अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए पुष्प वर्षा कर शाल एवं श्रीफल से उनका स्वागत-सत्कार किया। स्वागत करने वालों में हाजी मतीन पटेल, हाजी महबूब अली, मांजरकुई पंचायत के सरपंच सफी मोहम्मद, कलवाना पंचायत के सरपंच अरमान खान, अखलाक खान, अब्दुल रज़्जाक खान, महफूज अली, मुस्तकीम खान सहित बड़ी संख्या मेें लोग मौजूद रहे।