प्रदेश में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीज, शहर में आज 11 मिले

भोपाल
इंदौर में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की एंट्री हो चुकी है। 8 केस पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है। पिछले तीन दिन में ही 115 पॉजिटिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 59 हजार प्रिजर्व सैंपलों की जांच में 41 नए पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं,पिछले तीन दिन में ही 115 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है जिसके नए साल तक 300 के पार पहुंचने की संभावना है। जबकि रिकवर होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या आधे से भी कम है।
कोरोना के नए केस बढ़ने के मामले में राजधानी भी पीछे नहीं है क्योंकि पिछले 24 घंटे में 4500 प्रिजर्व सैंपलों की जांच में 11 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इंदौर के बाद भोपाल प्रदेश का दूसरा जिला है जहां सबसे ज्यादा संक्रमिक कोविड मरीज एक्टिव हैं।
टीका लगवाने के बाद सर्टिफिकेट में गड़बड़ी के चलते परेशान होने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब वे आसानी से आॅनलाइन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अपडेशन करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोविन पोर्टल की साइट विजिट कर आॅनलाइन आॅवेदन सबमिट करना होगा। इसमें वैक्सीनेशन की डिटेल साझा करनी होगी। जिला टीकाकरण टीम के मुताबिक इसमें नाम, पता, डेट आॅफ बर्थ एवं मोबाइल नंबर में सुधार कराया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी द्वारा अलग अलग नंबर से वैक्सीनेशन कराया है तो उसे दोनों की डिटेल साझा करनी होगी। आपको बता दें कि वैक्सीनेशन इंट्रीगे्रशन से वैक्सीनेशन डोज के रियल कवरेज की पुष्टि हो सकेगी।