यूपी बोर्ड: 10वीं संस्कृत में 33 नंबर मुफ्त मिलेंगे
प्रयागराज
रोचक मामला 12वीं के इतिहास का है। इसमें पेपर कोड 321 ईपी में 100 में से 44 नंबर मुफ्त मिलेंगे। यानि परीक्षार्थी खाली कॉपी भी छोड़कर आया तो पास हो जाएगा। पेपर 321 ईएल में पांच, 321 ईएम में दो, 321 ईएन में पांच, 321 ईके में 10 नंबर मिलेंगे। नागरिक शास्त्रत्त् पेपर कोड 323 एफडी में 34, 323 ईवाई में 15, 323 एफसी में नौ व भूगोल 322 ईटी में छह नंबर मिलेंगे।
हाईस्कूल संस्कृतपेपर कोड 818 एएस में 33, 818 एआर में दस, 818 एक्यू में आठ, 818 एपी में तीन, 818 एटी में दो, 818 एयू में चार नंबर मिलेंगे। गणित पेपर कोड 822 एएक्स में दो, 822 एवाई में चार व 822 बीए में चार, गृह विज्ञान पेपर कोड 823 बीसी में छह व 823 बीडी में छह नंबर मुफ्त मिलेंगे। हिन्दी 801 एडी में दो, विज्ञान पेपर कोड 823 बीजेमें एक, सामाजिक विज्ञान पेपर कोड 825 बीवाई में नौ, 825 सीए में छह, 825 सीडी में चार जबकि कम्प्यूटर पेपर कोड 836 में दस नंबर मिलेंगे।
पेपर कोड में मिलेंगे नम्बर: अर्थशास्त्रत्त् में पेपर कोड 329 एफपी में 10, प्राविधिक कला 336 में 16, रसायन विज्ञान 247 जीएल में छह, 347 जीएम में तीन नंबर मिलेंगे। जीव विज्ञान में पेपर कोड 348 जीटी में 12.5, 348 जीएस में पांच, 348 जीयू में चार, जीआर में दो, जीक्यू में दो व जीओ में एक नंबर मिलेंगे। लेखाशास्त्रत्त् (नया पाठ्यक्रम) में पेपर कोड 349 में 17, व्यवसाय अध्ययन (नया पाठ्यक्रम) पेपर कोड 350 में 25 जबकि व्यापारिक संगठन एवं पत्र लेखन पेपर कोड 622 में 12 नंबर मिलेंगे।