देश

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में मिले 2927 केस, 32 की मौत

नई दिल्ली
  देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं और 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 2,483 नए मामले सामने आए थे। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है और अब तक 5,23,654 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं एक दिन में 2,252 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,25,25,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी हो गई है।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,19,40,971 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 21,97,082 डोज लगाई गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अप्रैल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 26 अप्रैल को 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 102 नए मामले सामने आए थे और किसी की भी मौत नहीं हुई थी। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,27,152 है। एक्टिव मामलों की संख्या 759 है। अब तक कुल 2,25,697 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 696 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1204 नए मामले सामने आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को 1,011 नए मामले सामने आए थे और एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। एक दिन में 863 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4508 है।

86 फीसदी युवा आबादी को लगी दोनों डोज

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को जानकारी दी थी किदेश की 86 फीसदी से अधिक युवा आबादी को कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन की 188 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. भारत में मंगलवार को शाम सात बजे तक कोविड-रोधी टीके की 19,67,717 डोज दी गई थीं. भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकों की एहतियाती डोज देना शुरू किया था. 18 साल से अधिक आयु के लोग, जिन्हें टीकों की दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती खुराक ले सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button