देश

24 घंटों में मिले 3,377 नए मरीज, 18 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस

नई दिल्ली
कोयला संकट की खबरों के बीच राज्यों में बिजली की आपूर्ति को लेकर प्रयास जारी हैं। इसके अलावा रेलवे ने भी हालात की गंभीरता के मद्देनजर कई ट्रेन रद्द कर दी हैं। फिलहाल, करीब 415 रेलगाड़ियां बिजली संयत्रों तक कोयला पहुंचाने का काम करेंगी। इधर, हरियाणा ने भी बिजली की मांग को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मदद लेने का फैसला किया है।
 
लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा नए मरीज
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 377 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार 176 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक     5 लाख 23 हजार 753 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, देश में 17 हजार 801 मरीजों का इलाज जारी है।
 
IIT मद्रास: 171 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
IIT मद्रास में कोरोनावायरस संक्रमण के 171 मरीज मिल चुके हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को जानकारी दी है कि IIT मद्रास को अब तक बंद नहीं किया गया है।

 

कोरोना वायरस टेस्ट

इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में 28 अप्रैल को कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किये ये हैं. अबतक तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगभग नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और 1,490 मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार सातवें दिन संक्रमण के एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले सामने आये. बुलेटिन के अनुसार, कुल मामले बढ़कर 18,79,948 हो गए और मृतकों की संख्या 26,172 पर पहुंच गई. बुधवार को शहर में 32,248 नमूनों की जांच की गई.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नये मरीज
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नये मरीज मिले और इनमें से 473 संक्रमित सिर्फ गुरुग्राम के हैं. राज्य सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद जिले में संक्रमण के 65 नए मामले सामने आये. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 2,215 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,548 गुरुग्राम के और 506 फरीदाबाद के हैं. पिछले कुछ सप्ताह के दौरान, दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन हालात गंभीर नहीं हैं क्योंकि लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर कम है. उन्होंने अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर के पीछे वैक्‍सीनेशन और स्वाभाविक रूप से हासिल रोग प्रतिरोधक क्षमता को जिम्मेदार बताया. मंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों में कोविड संक्रमण के मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button