देश

योगी बोले कि हनुमान दलित हैं, पूजा की जरूरत नहीं; तो आप कब भक्त बने? अश्विनी चौबे पर राउत का पलटवार

मुंबई
शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बालासाहेब ठाकरे को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। राउत ने कहा कि उनको बालासाहेब जी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे।"  संजय राउत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को लेकर दिए बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हनुमान दलित हैं उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं… ऐसा योगी जी का वक्तव्य था। ऐसे में आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए? मालूम हो कि सीएम योगी ने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। उन्होंने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं।

अश्विनी चौबे ने क्या कहा था?
दरअसल केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा थ। चौबे ने कहा कि बाल ठाकरे की आत्मा को 'हनुमान चालिसा' का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी करने पर ठेस पहुंची होगी। उन्होंने कहा, "हाल ही में, मैंने देखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने या भगवान राम का नाम लेने के लिए गिरफ्तारियां की गईं। इससे ठाकरे साहब (दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे) की आत्मा को ठेस पहुंची होगी।"

राणा दंपति हनुमान चालीसा मामले में गिरफ्तार
बता दें कि अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति व विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा मामले में गिरफ्तार किया गया है। राणा दंपति को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जेल में घर का बना भोजन मंगाने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zahoj duši a Jak vznikly názvy dnů v týdnu: odpověď učitele Jak udělat záchodovou mísi oslnivě bílou po jedné Rebus pro Jak rychle odstranit lepidlo ze samolepky