वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह पहुंचे पिपलानी
- ग्रामवासियों से आगामी कन्या विवाह सम्मेलन के संबंध में की चर्चा
सीहोर। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम पिपलानी पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक कन्याओं का विवाह सम्पन्न हो सके, इसके लिए पूरे क्षेत्र में घर घर सूचना पहुंचाने तथा विवाह के लिए पंजीयन कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अब गरीब माता-पिता की बेटी की शादी भी धूमधाम से होगी। उन्होंने कहा कि सरकार विवाह सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना के बाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर से प्रारंभ की गई है और प्रदेश के हर मां-बाप की लाड़ली बेटियों की शादी प्रदेश सरकार करेगी। वन मंत्री डॉ. शाह ने समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, देव सिंह धुर्वे, पर्वत सिंह उईके सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।