भोपालमध्य प्रदेश
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया शोक व्यक्त

भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आशुतोष तिवारी के पूज्य पिताके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए ईश्वर से इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मंत्री डॉ. मिश्रा मंगलवार को दतिया जिले के भांडेर के पिपरौआ-कला ग्राम पहुँचे। उन्होंने आशुतोष तिवारी के निवास स्थल पहुँचकर उनके पूज्य पिताके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं।