प्रदेश में फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे कठोर नए प्रतिबंध,रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी
भोपाल
कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी। अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे लेकिन कहीं भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, यह सुनिश्चित किए जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है चिंता की कोई बात नहीं लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। सभी लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। 15 से 18 वर्षो के बच्चों वैक्सिनेशन कार्यक्रम का अभियान चलेगा। बुजुर्गो के टीकाकरण को भी गति दी जाएगी।
नए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर गाइडलाइन
– स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इन सभी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी
– गाइडलाइन के मुताबिक, जिन लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगे कम से कम 9 महीने हो गए होंगे उन्हें ही कोविन सिस्टम पर प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य माना जाएगा।
– सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।
– कोविन सिस्टम से भेजा जाएगा एसएमएस, योग्य लाभार्थियों की प्रिकॉशन डोज का समय आने पर उन्होंने कोविन सिस्टम की ओर से ही संदेश भेजा जाएगा।
– वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन या सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं।
– प्रिकॉशन डोज लेने वालों को वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट में इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।