नैना सिंह ने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर कर किया डिप्रेशन खुलासा
'कुमकुम भाग्य' में रिया मेहरा का किरदार निभा चुकीं ऐक्ट्रेस नैना सिंह इन दिनों बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही हैं। लेकिन इस दौरान भी वह लाखों लोगों को इंस्पायर कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन का पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं। पोस्ट में Then and Now की दो फोटो हैं। एक में वह चबी लग रही हैं और दूसरे में वह अपने वेल टोन्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसके साथ ही नैना ने एक कैप्शन भी लिखा है। जिसमें बताया है कि वह मानसिक तौर पर लड़ रही हैं और आज जहां हैं वहां पहुंचकर वह गर्व महसूस कर रही हैं।
नैना लिखती हैं, 'क्या कहूं? वैसे मैं अपनी डिप्रेशन जर्नी और ट्रांसफॉर्मेशन कैसे हुआ, इस बारे में बात करने नहीं जा रही। मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं कि अगर आपने किसी चीज में अपना ध्यान लगा लिया, तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता। मुश्किल समय ने मुझे सिखाया कि एंग्जाइटी, डिप्रेशन फेलियोर आपके दिमाग में है और एक बार आपको इस पर काबू पाना होगा। यह सब उनके लिए अब खत्म हो चुका है। आखिरी में मैं खुद को थैंक्यू कहना चाहती हूं।'
नैना ने एक बार बताया था, 'मुझे कई बार करियर खराब करने की धमकी दी गई थी। लेकिन मैं अपने लेवल पर कोशिश कर रही हूं। मैं अभी भी कुछ अलग करने की तलाश कर रही हूं। मैंने मेकर्स से भी बात करने की कोशिश की और मैंने उनसे कह कि अगर आप मुझे अपने प्लेटफॉर्म पर काम नहीं देना चाहते हैं, तो ऐसी-वैसी बातें न करें, लेकिन मेकर्स मुझसे न बात करना चाहते हैं और न ही अफवाहों को क्लियर करना चाहते हैं।'
बता दें कि नैना ने डेली सोप करने के बाद 'बिग बॉस 14' भी किया था। सलमान खान के इस रियलिटी शो में उन्होंने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री की थी लेकिन वह ज्यादा दिन घर में टिक नहीं पाईं और बेघर हो गई थीं। इसके अलावा उन्होंने Splitsvilla किया था और इसका 10वां सीजन भी जीता था। फिर ये एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में रिया कपूर के कैरेक्टर में नजर आई थीं। लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया क्योंकि वह नेगेटिव रोल्स नहीं करना चाहती थीं। उनका कहना था कि नेगेटिव कैरेक्टर उनको प्रभावित कर रहा है।