देश

सूने पड़े अपार्टमेंट के सात फ्लैट में चोरों ने की चोरी, एक करोड़ के गहने सहित 10 लाख नगदी पर किया हाथ साफ

पटना
पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में शनिवार रात अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। होप शिवालिक अपार्टमेंट के तीन ब्लॉक बी, सी और डी के सात बंद फ्लैटों के करीब 30 तालों को चोरों ने कटर से काट दिया। कमरों में घुसकर करीब एक करोड़ के गहने, 6 से अधिक महंगे मोबाइल व 10 लाख रुपये नगद समेट कर भाग गए। चोरी हुए गहने सोने-चांदी के हैं। इनमें एक हीरे की अंगूठी, अशरफी, मंगलसूत्र भी शामिल है।  एक फ्लैट के बेड पर 500 और 1000 रुपये के कई पुराने नोट मिले, जिसे बेड पर ही चोरों ने छोड़ दिया। जिन छह फ्लैटों में चोरी हुई, उनमें तीन कारोबारियों व चार बैंक अधिकारियों के हैं। उन फ्लैटों में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। ब्लॉक डी में फ्लैट नंबर 213 जमीन की मालकिन मालती देवी का था, जिसमें सामान नहीं था।

घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा मौके पर पहुंचीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि कुल कितने के गहने व नगदी चोरी हुए हैं, इसका पता पीड़ितों के आने व आवेदन देने पर स्पष्ट होगा। देर रात तक इस मामले में एफआईआर नहीं हो सकी थी।

पेड़ पर चढ़कर चहारदीवारी के सहारे अपार्टमेंट में घुसे
होप शिवालिक अपार्टमेंट का गेट बंद था। चोर अपार्टमेंट से सटे एक आम के पेड़ पर चढ़े। इसके बाद अपार्टमेंट की करीब पांच फीट ऊंची चहारदीवारी पर उतरे। फिर सीढ़ियों के सहारे फ्लैटों में पहुंचे। ताले काटकर कमरों में दाखिल हो गए। चोरी करने के बाद फिर चहारदीवारी पर चढ़कर पेड़ पर चढ़े और पेड़ से नीचे उतरकर भाग गए। कटर को चोरों ने पेड़ पर ही टांग दिया था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हाथ में थी पिस्टल, कटर और खंती
चोरों के हाथ में पिस्टल, कटर व खंती थी। सीसीटीवी कैमरे में पांच शातिरों की तस्वीर कैद हुई है। सभी मुंह पर नकाब लगाए थे। ये सभी हट्टा-कट्टा थे। उनकी उम्र करीब 30 से 35 साल है। कुछ पैंट-शर्ट और कुछ पैंट व टीशर्ट पहने थे।

डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल ने की जांच
डॉग स्क्वॉयड ब्लॉक डी, बी, सी से होते हुए दौड़कर चहारदीवारी तक आया। इसके बाद सुराग नहीं मिल सका। वहीं एफएसएल टीम ने ने काटे गए तालों सहित कई अन्य नमूने व फिंगर प्रिंट भी लिये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button