दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल की बंपर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 835 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 है। ऑनलाइन मोड से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जून 2022 है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 21 जून से 25 जून के बीच खुलेगी। लिखित परीक्षा में सितंबर 2022 में आयोजित होगी।
1. कुल 835 वैकेंसी में 559 वैकेंसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है और शेष 276 महिला अभ्यर्थियों के लिए। पुरुषों में 56 वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। शेष 503 पद ओपन हैं। ओपन में 217 पद अनारक्षित हैं। 50 EWS, 123 ओबीसी, 59 एससी, 54 एसटी के लिए आरक्षित हैं।
महिलाओं में 119 पद अनारक्षित हैं। 28 EWS, 67 ओबीसी, 32 एससी व 30 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।
2. योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो या फिर हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो।
3. कद काठी संबंधी योग्यता
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
लंबाई – कम से कम 165 सेमी।
छाती कम से कम 78 सेमी हो। 4 सेमी का फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी के लिए
लंबाई – 157 सेमी ।
4. आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1997 के पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
5. जिन अभ्यर्थियों के एनसीसी सी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें 5 फीसदी मार्क्स, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को दो फीसदी मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे।
6. दौड़ व कूद संबंधी परीक्षा के नियम
पुरुष अभ्यर्थियों को 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। साढ़े 12 फीट की लंबी कूद और साढ़े तीन फीट की ऊंची कूद मारनी होगी।
महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 9 फीट की लंबी कूद और तीन फीट की ऊंची कूद मारनी होगी।
7. चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी) होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा (पीईटी व पीएमटी) देनी होगी। पीईटी व पीएमटी सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ये टेस्ट 25 नंबर का होगा। इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट (फॉर्मेटिंग) होगा।
8. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी)
ऑनलाइन लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी जिसमें 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने होंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस ऑफिस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
9. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा।
10. आवेदन फीस – 100 रुपये । एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई की शाखाओं में बैंक चालान से भी फीस भरी जा सकती है।