बिहार में एक सीट के लिए 72 से ज्यादा दावेदार, हाई कटऑफ पर होगा नामांकन

पटना
NEET UG 2022 Exam : बिहार सहित देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसबार आवेदनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वहीं बिहार के मेडिकल कॉलेजों में सीटें कम होने की वजह से अधिक कटऑफ वाले छात्रों का नामांकन संभव है। इसबार लगभग 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों के तहत 1121 एमबीबीएस सीटें हैं। 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर 1151 सीटों पर नामांकन 2022 में होगा। इस हिसाब से करीब एक सीट पर 72 से अधिक छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। वहीं केन्द्रीय कोटे के 15 प्रतिशत सीटों के लिए प्रतियोगिता और कड़ी होगी। देशभर से पौने 19 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं सरकारी व गैर सरकारी मिलाकर 70 हजार सीटों की संख्या देशभर के मेडिकल कॉलेजों में हैं। बीसीईसीईबी के अनुसार बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस के 1430 सीटें हैं। इनमें 15 प्रतिशत केंद्र के कोटे के तहत 214 सीटों पर बिहार के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होना है। इसके साथ 30 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत आरक्षित हैं। इस प्रकार बीसीईसीइबी के तहत 1121 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, 275 आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की सीटें हैं। 1050 प्राइवेट एमबीबीएस और 200 प्राइवेट बीडीएस की सीटों पर भी बिहार में एडमिशन 2022 में होगा। नीट परीक्षा की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ विंग्स एडुवेंचर के निदेशक दीपक वशिष्ट ने बताया कि छात्रों ने जितनी पढ़ाई की है। बस, उसी का रिविजन करें।