मनोरंजन

कमल हासन की विक्रम ने रिलीज के पहले कमाए 200 करोड़ रुपए

चार साल बाद बड़े पर्दे पर कर रहे वापसीसाउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग की फिल्म विक्रम के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्टर की यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन कमल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड पंडितो के अनुसार, एक्टर के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया है। विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है।

कमल की फिल्म विक्रम हाई आॅक्टेन एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट और ट्रैकर रमेश बाला ने फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, विक्रम कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस वाली फिल्म है। इस फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स के साथ डळळ राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।पैन इंडिया कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है
कमल ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन में बॉलीवुड इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहे भाषा विवाद पर भी बात की थी। उन्होंने कहा, पैन इंडिया फइल्म हमेशा से बनती आ रही हैं। यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है। एक्टर ने आगे कहा, शांताराम जी ने पैन इंडिया फिल्म बनाई। पड़ोसन पैन इंडिया ही फिल्म थी। महमूद जी ने तो फिल्मों में तमिल तक बोली हैं। आप मुगल-ए-आजम को क्या कहा कहेंगे? ये मेरे लिए पैन इंडिया ही थी। ये कोई नया नहीं है। हमारा देश यूनीक है, हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं पर हम सब एक हैं। यही हमारे देश की खूबसूरती है।

ताजमहल मेरा तो मदुरै का मंदिर आपका
कमल ने आगे कहा, हम हमेशा से ही पैन इंडिया फिल्म बनाते आए हैं। ये इस बात पर डिपेंड करता है कि हमारी फिल्म कितनी अच्छी है। तभी इसे पूरे देश में पसंद किया जाता है। चेम्मई एक मलयालम फिल्म है, वह भी पैन इंडिया फिल्म थी। जबकि इसे किसी दूसरी भाषा में डब भी नहीं किया गया था। इसके कोई सब टाइटल भी नहीं थे, फिर भी लोगों से इसे एंजॉय किया। इसके साथ ही भाषा विवाद पर कहा कि ताजमहल मेरा है और मदुरै का मंदिर आपका है। कन्याकुमारी जितना आपका है, उतना ही कश्मीर मेरा है।

कमल-विजय साथ नजर आएंगे
कमल हासन की फिल्म विक्रम 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म हासन के अलावा विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इसमें सुर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है। कमल इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button