
सीहोर-रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही सीहोर जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। अब जिलेभर के नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 1 लाख 94 हजार 524 मतदाता नगर सरकार को चुनेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 99346, महिला मतदाता 95167 और 11 अन्य शामिल हैं। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही वार्ड में पार्षदों का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं।
नगरीय निकायों के वार्ड, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पदों का आरक्षण होने के बाद अब निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है। दिन में राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद शाम को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी प्रेस कान्फ्रेंस करके निकाय चुनाव का कार्यक्रम बताया। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को, दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। पहले चरण की गिनती 17 जुलाई को और दूसरे चरण की गिनती 18 जुलाई को होगी। इससे पहले पंचायत चुनाव की अचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशील थी। अब जिलेभर में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
झूठा शपथ-पत्र देने पर 25 हजार का जुर्माना-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि झूठा शपथ-पत्र देने पर छह माह की सजा और 25 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। नगरीय क्षेत्रों में 11 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ नामांकन दाखिल करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। 18 जून को नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को होगी। इस बार आॅनलाइन नामांकन भी किया जा सकेगा।
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून रहेगी। 22 जून को ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन हो जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि चुनाव को लेकर हमारी सभी तैयारियां हो चुकी हैं। मतदाता सूची, मतदान केंद्र, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जांच से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
पहले चरण में सीहोर नपा में हो मतदान-
पहले चरण में 6 जुलाई को सीहोर नगर पालिका क्षेत्र में मतदान होगा। यहां 42569 पुरुष और 41057 महिलाएं व 6 अन्य मतदान करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। इसमें आष्टा नगर पालिका, जावर नगर परिषद, कोठरी नगर परिषद, इछावर नगर परिषद, नसरुल्लागंज नगर परिषद, बुदनी नगर परिषद, रेहटी नगर परिषद और शाहगंज नगर परिषद में चुनाव होगा। मतदान ईव्हीएम वोटिंग मशीन से होगा। मशीनों की संख्या पर्याप्त है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर एसडीएम से कहा गया है कि वे उनका निरीक्षण करें। बारिश को लेकर भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये है मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की स्थिति-
नगरीय निकाय वार्ड मतदान केंद मतदाता
सीहोर नपा 35 106 83632
आष्टा नपा 18 55 39433
जावर नप 15 15 5852
कोठरी नप 15 15 7555
इछावर नप 15 17 12026
बुदनी नप 15 18 12413
शाहगंज नप 15 15 7534
रेहटी नप 15 15 8372
नसगंज नप 15 26 17707
योग-9 158 282 194524