देश

सोनिया ईडी के सामने कब होंगी हाजिर, कोरोना संक्रमित होने से गहराया सस्‍पेंस, सुरजेवाला ने दिया जवाब

बेंगलुरू
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिसके बाद उन्‍होंने खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में सवाल मनी लांन्ड्रिंग केस में उनके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने की तारीख को लेकर सस्‍पेंस गहरा गया है। हालांकि इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि वह आठ जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए दृढ़ हैं। कर्नाटक कांग्रेस के 'नव संकल्प शिविर' से इतर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और रिकवर हो रही हैं। सोनिया गांधी पिछले एक हफ्ते से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली हैं। उनमें से कुछ को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को बहुत हल्का बुखार हुआ, जिसके बाद उनकी कोविड-19 जांच की गई। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि अभी तक की सूचना के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष आठ जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं। तब तक उनके ठीक हो जाने की उम्मीद है। अगर कोई अन्य जानकारी आती है तो हम आपको सूचित करेंगे। मालूम हो कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार-एजेएल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए तलब किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button