जॉब्स

एएनएम के 9212 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि जारी

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी 2022 को लिखित परीक्षा लखनऊ में आयोजित कराएगा। आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में गलत जेंडर भरने वाली महिलाओं और निशक्तों को आवेदन के लिए पात्र मान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

आयोग ने कहा है कि पीईटी में जिन महिला अभ्यर्थियों ने अपने लिंग संबंधी कॉलम में त्रुटिवश महिला के स्थान पर पुरुष भर दिया है उन्हें आवेदन करने की सुविधा दे दी गई है। इसी तरह हाईकोर्ट के आदेश पर निशक्त महिलाओं को भी आवेदन के लिए मौका दिया जा रहा है।

 
आयोग को यह जानकारी मिली है कि पीईटी में मोबाइल नंबर व ईमेल गलत होने के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ठीक करने का मौका भी दिया गया है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि पूर्व की तरह पांच जनवरी ही रहेगी।

किस वर्ग के लिए कितने पद
अनारक्षित वर्ग         4865
अनुसूचित जाति       1346
अनुसूचित जनजाति   420
अन्य पिछड़ा वर्ग       1660
ईडब्ल्यूएस               921

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ne hagyja figyelmen kívül ezeket a jeleket: hat 2025.10.20. tapasztalt szerelő elmagyarázta, miért nem vesz magának soha Top 5 modja, hogy a kis konyha elrontásának 2025/10/20