दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, विधायक के घर पहुंचकर सौंपा बॉयोडाटा, मांगा टिकट
- पर्यवेक्षक नहीं पहुंचे थेे रायशुमारी के लिए, तोे लोगों को भेजकर करवाया प्रदर्शन

सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव मेें टिकट के लिए कई दावेदारी जता रहे हैं। निकाय चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला 11 जून से शुरू हो रहा है, लेकिन उससे पहले टिकट के दावेदारी शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सीहोर के फरेला कॉलोनी के नागरिक शुक्रवार को विधायक सुदेश राय के निवास पर पहुंचे और वार्ड क्रमांक 21 के फरेला मोहल्ले में भाजपा के पर्यवेक्षक के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। नागरिकों ने प्रत्याशी उमा राजेंद्र बेरागी का बॉयोडाटा विधायक सुदेश राय को सौंपकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में टिकट देने की मांग की। विधायक सुदेश राय ने नागरिकों का स्वागत किया और उन्होंने उमा बेरागी के साथ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना। नागरिकों के मध्य विधायक सुदेश राय ने कहा कि यह संगठन स्तर का कार्य है, जिसके लिए प्रत्याशी चयन समिति का गठन किया गया है। विधायक इस मामले में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। फिर भी बहन उमा बेरागी को पूरा सहयोग करेंगे।
गिनाई वार्ड की समस्याएं-
नागरिकों ने विधायक सुदेश राय से कहा कि वार्ड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अवधपुरी और फरेला कॉलोनी के नागरिक वर्तमान पार्षद के रवैया से काफी परेशान हैं। वह कभी भी समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर नहीं रहे हैं। वार्ड के अनेक गरीब पात्र नागरिकों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। जिस कारण यहां के लोग कच्चे घरों में रहने को विवश हैं। नगर पालिका की अनेक योजनाओं का लाभ भी पार्षद के द्वारा नहीं दिलाया गया है। समाजसेवी उमा राजेंद्र बेरागी ने हमेशा आगे आकर हमारी मदद की है। हम सभी भाजपा के मतदाता हैं तो प्रत्याशी भी हमारी पसंद का होना चाहिए।