15 जुलाई को रिलीज होगी राजकुमार राव की ‘हिट- द फर्स्ट केस’
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘हिट- द फर्स्ट केस’ 15 जुलाई को रिलीज होगी। राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘हिट- द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। सान्या मल्होत्रा की भी फिल्म में अहम भूमिका है।राजकुमार राव की पहली झलक काफी बोल्ड अवतार में है। वह कटी हुई दाढ़ी और दोनों कानों में झुमके पहने नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, पहला रहस्य सुलझाना। 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है! हिट – पहला मामला । ‘हिट – द फर्स्ट केस’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन भी किया था। ‘हिट – द फर्स्ट केस’ एक पुलिस वाले की कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश में है। भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।