ग्वालियरमध्य प्रदेश

तीन दिवसीय विरासत बचाओ-राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन आज से

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर। तीन दिवसीय विरासत बचाओ-राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (आईआईटीटीएम) में शुक्रवार से किया जा रहा है। इसमें देशभर के जल संरक्षण, नदी पुनर्जीवन पर चर्चा करने हेतु पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता, अधिकारी, जल सहेली, जल योद्धा एकत्रित होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार 10 दिसम्बर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, नदी पुनर्जीवन, तालाबों की संस्कृति, भारत में परंपरागत जल संरक्षण की पद्धतियां, कृषि में पानी के बढ़ते उपयोग एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में जनभागीदारी सहित10 सत्रों पर चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जल शक्ति रा्ययमंत्री पहलाद पटेल उपस्थित होंगे साथ ही केंद्र सरकार और रा्यय सरकार के विभिन्न अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख रूप से 2026 में देश के सामने जल संकट की उभरती समस्या को देखते हुए भविष्य की दिशा और दशा तय करना है। इस कार्यक्रम में भारत में जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह तीनों दिन विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। साथ ही तेलंगाना वाटर कमीशन के चेयरमैन प्रकाश राव, जल बिरादरी के राष्ट्रीय संयोजक सत्यनारायण बुलसेट्टी, कर्नाटक से अप्पा साहब, मुंबई से पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद प्रो. स्नेहल डोंडे, महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर राठौर, गुजरात से मुकेश पंडित, राजस्थान से जयेश जोशी, उत्तर प्रदेश सर्वाेदय समाज के अध्यक्ष राम धीरज भाई, अरविंद भाई, डॉक्टर मेजर हिमांशु, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्वेता झुनझुनवाला सहित बड़ी संख्या में पूरे देश से जल संरक्षण पर काम करने वाले विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन जन-जन जोड़ो अभियान द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम के संयोजक सर्वाेदय समाज परिषद के अध्यक्ष मनीष राजपूत हैं। जिन के विशेष आवाहन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button