खेल

राशिद लतीफ ने समझाया लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कैसे अलग हैं भारत और पाकिस्तान

 नई दिल्ली
 
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah और KL Rahul जैसे बड़े नाम इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय टीम की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान हैं। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच गंवाए, लेकिन फिर तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की। भारत की दूसरे दर्जे की इस टीम के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी भारतीय युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है और साथ ही बताया कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान में क्या अंतर है।

चौथे टी20 से अक्षर पटेल और आवेश खान की हो सकती है छुट्टी
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वह ऐसी टीम बना रहे हैं, वह अपनी टीम को बहुत ऊंचे लेवल तक ले जाना चाहते हैं। ये सभी मैच टीम इंडिया के लिए रास्ते में आई बाधा की तरह हैं। वे अपने क्रिकेट में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं। टीम इंडिया सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा या केएल राहुल पर आश्रित नहीं होना चाहती है। जैसा कि हम किसी एक-दो खिलाड़ी पर आश्रित होते जाते हैं।'

उमरान मलिक से सबसे तेज गेंद फेंकने के कॉम्पटिशन पर बोले एनरिच नॉर्खिया
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से ऋतुराज गायकवाड़ खेलते हैं, ईशान किशन और ऋषभ पंत खेले, हार्दिक पांड्या जिस तरह से खेलते हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच बदल सकते हैं। श्रेयस अय्यर कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बढ़िया खेलते हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी पिछली जनरेशन से एक कदम आगे जाना चाहती है। ये सभी औसतन स्ट्राइक रेट 140-130 के बीच रखना चाहते हैं।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nemusíte volat manželovi: Jak Jak se zbavit skvrn Jak poznat, že vám někdo Nejlepší termíny Jak jednoduše obarvit Bílé skvrny na jahodách: Nejsou to Pravda o zabíjení velryb v SSSR: Tajemství pod sedmi : "Jaké potraviny je nejlepší nejíst Polévka s Děti budou prosit o