Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर नपा वार्ड 34 से हेमा सुदीप व्यास, रेहटी नप वार्ड 3 से रामगोपाल टेलर ने भरा नामांकन

- नगरीय निकाय चुनाव के तहत 17 जून को कुल 269 अभ्यर्थियों ने जमा किए पर्चे

सीहोर-रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है। इससे पहले चुनाव लड़नेे वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र भर रहे हैं। अंतिम तिथि से एक दिन पहले सीहोर नगर पालिका वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हेमा सुदीप व्यास ने अपना पर्चा भरा तो वहीं रेहटी नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 से भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने भी नामांकन पत्र जमा किया। इसके अलावा रेहटी नगर परिषद वार्ड एक से पत्रकार मुकेेश मेहता ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अंतिम तिथि से एक दिन पहले सीहोर जिले में कुल 269 अभ्यर्थियों ने अपनेे-अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 35 एवं महिलाओं के 30 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 20 एवं महिलाओं के 25 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूषों के 14 एवं महिलाओं के 13, नगर परिषद बुदनी से पुरूषों के 19 एवं महिलाओं के 14, नगर परिषद जावर से पुरूषों के 11 एवं महिलाओं के 6, नगर परिषद कोठरी से पुरूषों के 7 एवं महिलाओं के 10, नगर परिषद शाहगंज से महिलाओं के 2, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 14 एवं महिलाओं के 13 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूषों के 22 एवं महिलाओं के 14 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया दो चरणों में निर्धारित की गई है। नाम-निर्देशन प्राप्त करने प्रकिया 11 जून से प्रारंभ है और अंतिम तिथि 18 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून, उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 22 जून 2022 को उम्मीदवार से नाम वापसी से ठीक बाद निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार मतदान का प्रथम चरण 6 जुलाई 2022 और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण 17 जुलाई 2022 द्वितीय चरण 18 जुलाई 2022 प्रातरू 9 बजे से निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button