Newsरेहटीसीहोर

रेहटी के 15 वार्डों में 62 प्रत्याशियों में होगा चुनावी घमासान

15-15 उम्मीदवार भाजपा-कांगे्रेस के तो वहीं 31 उम्मीदवार हैं निर्दलीय, एक आम आदमी पार्टी ने भी उतारा

रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव में रेहटी नगर परिषद के 15 वार्डों में 62 प्रत्याशियों के बीच में चुनावी जंग छिड़ेगी। इस चुनावी घमासान में भाजपा और कांग्रेस के 15-15 उम्मीदवार हैं तो वहीं 31 उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी यहां से अपना एक प्रत्याशी खड़ा किया है। नामांकन वापसी के अंतिम दिन 35 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। कुल नामांकन फार्म 97 जमा किए गए थे। बताया जा रहा है कि रेहटी के वार्ड नंबर एक में ही मुख्य मुकाबला होगा। यहां से भाजपा ने राजेंद्र पटेल को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी उनकी टक्कर में तगड़ा प्रत्याशी रघुवीर सिंह पटेल को उतारा है। वार्ड नंबर एक से आम आदमी पार्टी ने भी जहां अपना प्रत्याशी खड़ा किया है तो वहीं पत्रकार मुकेश मेहता सहित कई निर्दलीय भी यहां से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
ये है वार्डवार प्रत्याशियों की स्थिति-
रेहटी नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में 62 प्रत्याशी हैं। कुल नामांकन 97 जमा किए गए थे। अब नामांकन वापसी के बाद वार्ड नंबर एक में 5 उम्मीदवार, वार्ड 2 से तीन, वार्ड 3 से तीन, वार्ड 4 से 4, वार्ड 5 से 5, वार्ड 6 से 7, वार्ड 7 से 5, वार्ड 8 से 6, वार्ड 9 से 3, वार्ड 10 से 4, वार्ड 11 से 5, वार्ड 12 से 6, वार्ड 13 से 2, वार्ड 14 से 4 और वार्ड 15 से 3 उम्मीवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
वार्ड 8 से निर्दलीय का पलड़ा भारी-
रेहटी के वार्ड नंबर 8 में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 4 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। कहा जा रहा है कि इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button