जल्द ही देखने को मिलेगी अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी की तिकड़ी
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हेरा फेरी' का नया सीक्वल एक बार फिर चर्चा में हैं। साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 2006 में आया था और अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल में ही 'हेरा फेरी 3' के प्रड्यूसर ने इस फिल्म को लेकर कंफर्म मुहर लगा दी है और इन खबरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साटिड नजर आ रहे हैं।
हाल ही में बॉलिवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिरोज नाडियाडवाला ने खुलासा किया कि दर्शकों को जरूर 'हेरा फेरी 3' देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ही तीसरी किश्त में ऑडियंस को देखने को मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और वह जल्द ही इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।
परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी
'हेरा फेरी 3' के बारे में सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर खासा एक्साइटिड हो गए। ट्विटर पर लगातार 'हेरा फेरी 3' हैशटैग पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म की तस्वीरें व मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। हालांकि अभी सभी को 'हेरा फेरी 3' के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है।
क्या बोले फैंस
फैंस ने सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने तीनों स्टार के कॉमेडी अंदाज और कहानी को लेकर कई ट्वीट्स किए। इसके अलावा ढेरों मजेदार मीम्स भी देखने को मिलते हैं।