खेल

उमेश यादव को जोहान्सबर्ग टेस्ट में प्लेइंग XI में मिलेगा मौका!

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना दूसरा टेस्ट 3 जनवरी (सोमवार) से जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेलेगी। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रनों से मिली शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली अब उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे टेस्ट में भी उतर सकते हैं। हालांकि जोहान्सबर्ग की कंडिशंस को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है और ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर वो साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चोहगी। विराट हमेशा प्लेइंग इलेवन में एक सीम ऑलराउंडर रखना पसंद करते हैं। हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट वांडरर्स विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, जिस पर अभी भी कुछ घास है। उमेश यादव नियमित रूप से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ फुल लेंथ से गेंदबाजी करते हैं और इसलिए वह शार्दुल से बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शार्दुल ने पहले टेस्ट में 16 ओवर की गेंदबाजी में दो ही विकेट चटकाए थे और बल्ले से उन्होंने दो पारियों में 4 और 10 रन बनाए थे। वांडरर्स की परिस्थितियां विराट और कोच द्रविड़ को रणनीति बदलने के लिए मजबूर कर सकती हैं। पिच पर काफी घास है और जोहान्सबर्ग में बारिश भी हो रही है। ऐसे में हवा में नमी से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और उमेश यादव अपनी स्विंग से मददगार हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को बतौर ओपनर टीम में जगह मिलना तय है। राहुल ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी। तीसरे नंबर चेतेश्वर पुजारा को जगह मिल सकती है। हालांकि उनकी फॉर्म खराब रही है। चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। विराट पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक जड़ा था लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें बाहर बैठना सकता है। हनुमा विहारी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। छठे नंबर पर ऋषभ पंत को जगह मिलना तय है। सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव आ सकते हैं। आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और उसके बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी का प्लेइंग XI में खेलना तय लग रहा है।

दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/हनुमा विहारी, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
žvaigždėmis nusagstyta" chameleonų nepastebės net Vaiko mokyklai: išsamus tėvų sąrašas, Protingos moters noras: mokslininko paaiškinimas apie "7 sekundėse raskite raidę M: puikus Greitai ieškokite Ar jūs galite surasti žodį Per 5 sekundes paplūdimyje reikia rasti 2 grubias Tarp trejetuko: ieškant skaičiaus 8" - mįslė išmintingiems 5 sekundų iššūkis: suraskite linksmiausią ir kūrybingiausią Greitas IQ 21 секунда, чтобы найти особенную утку Vienas iš penkių: ieškokite sudaužytos širdies per 20/20 matymo turėjimas: iššūkis rasti žvirblį Greita mįslė: surask klaidą paveikslėlyje Žodžių karalius: lydekos ir briedžiai - genijų išbandymas per 9 Stebuklingas galvosūkių žaidimas: suraskite keistą Ką negerai paslėpta paveikslėlyje: Kelias asmenys išspręs sudėtingą paveikslėliuose užšifruotą rebusą Neįtikėtinas šokoladinės baklavos receptas, kurį lengva pamiršti