विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से खेले वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। राहुल ने विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना आने पर कहा कि मुझे बताया गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो असाधारण रहे हैं। उनके चारों ओर इतने शोर के बाद भी वह जिस तरह से टीम से जुड़े हैं, वह शानदार है।
विराट को लेकर द्रविड़ ने कहा कि विराट शानदार लीडर हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर वो एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं। हम उम्मीद करेंगे कि वो आगे भी शानदार खेलेंगे। कोहली लगातार मेहनत कर रहे हैं और बड़ा स्कोर उनसे ज्यादा दूर नहीं है। कोहली, पुजारा और रहाणे अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हुए कहा,'आपको लगता है कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन बड़े स्कोर नहीं आ रहे हैं। ये सभी के साथ होता है। अच्छी बात यह है कि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, शुरुआत कर रहे हैं और वे कन्वर्ट करना जानते हैं। यह सिर्फ समय की बात है। वे अच्छे हैं।'
पुजारा को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वह अपना बेस्ट दे रहें है। निश्चित रूप से वह अधिक स्कोर करना चाहते हैं। इसे लेकर चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है। वो जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हैं जो थोड़ा कठिन है। जब पुजारा बड़ा स्कोर करते हैं तो टीम इंडिया जीतती है। वांडरर्स की पिच के बारे में द्रविड़ ने कहा कि ये बेहतर दिख रही है। ये टिपिकल पिच है जो आगे जाकर टूट सकती है। आखिर में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल हो सकता है। आमतौर पर वांडरर्स में नतीजे निकलते हैं।
सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराकर इतिहास रचा था। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में होना है। इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है।इस मैदान पर टीम इंडिया को कभी भी हार नहीं मिली है। भारत ने पिछले 29 साल में वांडरर्स स्टेडियम में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 5 टेस्ट मैचों में से दो मैच भारत ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।