एमएस धोनी ने की थी शुरुआत, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने जारी रखा ‘ट्रेंड’
नई दिल्ली
Hardik Pandya पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कप्तानी कई सारे गुर महेंद्र सिंह धोनी से सीखे हैं और उनकी कप्तानी में इसकी झलक भी नजर आती है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाया और अब आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कराया। हार्दिक ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन उठाते ही इसको युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को सौंप दी। दरअसल भारतीय टीम में यह ट्रेंड शुरू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी अपनी कप्तानी के दौरान जब भी कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतते थे, तो प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी उठाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी को इसको सौंप देते थे। इस तरह से धोनी युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे। इस ट्रेंड को धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जारी रखा और अब हार्दिक भी ऐसा ही करते नजर आए।
हुड्डा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, T20I में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक टीम आयरलैंड के दौरे पर दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने आई थी। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने दोनों मैच जीते। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेले, जो इस समय इंग्लैंड में हैं।