Newsविशेषसीहोर

सीहोर के नागरिकों को पिलायेंगे नर्मदा जल, गणेश मंदिर का होगा कायाकल्प

भाजपा ने सीहोर नगर के विकास को लेकर जारी किया संकल्प पत्र

सीहोर। सीहोर नगर के सम्पूर्ण विकास के संकल्प के साथ भाजपा नगर पालिका चुनाव में जनता की सेवा के लिये मैदान में है। जिस तरह देश और प्रदेश की सरकार के निर्माण में जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिला। उसी तरह सीहोर नगर सरकार के लिये सीहोर की जनता का आशीर्वाद 6 जुलाई को भाजपा को मिलेगा। नगर विकास के लिये भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष  रवि मालवीय, विधायक सुदेश राय, भाजपा की जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, नरेश मेवाड़ा, रमाकांत समाधिया, प्रिंस राठौर ने सीहोर नपा चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।

Untitled-1

ये है संकल्प पत्र में खास-

1. सीहोर नगर में प्रतिदिन समय पर पर्याप्त पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करना।
2. नर्मदा का जल सीहोर नगर में पेयजल के रूप में प्रदाय (कार्य प्रगति पर है।)
3. नगर में बहने वाले नाले का गहरीकरण और रिटर्निंग वॉल का निर्माण
4. श्री गणेश मंदिर धाम पर महाकाल जी और सलकनपुर की तर्ज पर ट्रस्ट का निर्माण कर भव्य और विशाल रूप में विकसित करना।
5. जिला अस्पताल में 400 अतिरिक्त बेड के साथ 20 करोड़ की लागत से विस्तार कार्य।
6. शहर में हर मार्ग का निर्माण, सैकड़ाखेडी मार्ग, हाउसिंग बोर्ड से चौपाल सागर तक बने फोरलेन की तरह शहर की सडको का निर्माण व उसमें विद्युत सजावट
7. शहर के मध्य में स्थित पुलो को नव निर्माण, जिस प्रकार टाउन हॉल के सामने अस्पताल के पास सीवन नदी पर बना पुल।
8. बड़ियाखेडी औद्योगिक क्षेत्र को ओर विकसित करना एवं सीहोर नगर में नये उद्योग स्थापित करना जिसमें स्थानीय लोगो को रोजगार मिले।
9. सीहोर नगर को भोपाल राजधानी का उप नगर बनाना ।
10. सीहोर नगर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार हेतु भोपाल नगर से जोड़ना ।
11. सीहोर नगर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खेल मैदान का निर्माण
12. रेशम केन्द्र के पास 365.00 लाख की लागत से मल्टी परपस जिम व स्वीमिंग पुल का निर्माण जिसमें ओलपिंक स्टेडर्ड-बी का 21 25 मीटर का स्वीमिंग पुल 8 लेन के निर्माण कार्य होगा। मल्टी परपस जिमनेजियम एवं फूल कोर्ट का भी निर्माण होगा। जिससे शहर की तैराकी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा साथ ही शहर के लोगो को फिटनेस एवं स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी।
13. ठोस अपशिष्ट निपटान कार्य हेतु 8.35 करोड की लागत शहर के प्रतिदिन निकलने वाले 50 टन कचरे प्रोसेसिंग कार्य होगा। जिससे शहर सुन्दर एवं कचरा मुक्त बनाया जावेगा तथा स्वच्छ पर्यावरण भी मिर्नित होगा।
14. टाउन हाल के पास 441.43 लाख की लागत से 500 सीटर सुसज्जिद ऑडीटोरियम हाल का निर्माण होगा जिसमें 500 व्यक्तियों के बैठने की सुविध के साथ स्टेज,साउण्ड,फिक्स चेयर,एकोस्टिकस की सुविधा एवं परिसर में लेण्ड स्केपिंग एवं पार्किंग की सुविधा भी होगी।
15. भोपाल नाके के पास 1.88 करोड की लागत से व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य होगा जिसमें 38 दुकानो के निर्माण के साथ उपरी तल पर मल्टीपरपस हाल का निर्माण सुनियोजित तरीके से होगा जिससे आने वाले समय में शहर के युवाओ को रोजगार का अवसर मिलेगा।
16. टाउन हाल के पास 15.00 की लागत से स्टापडेम का निर्माण होगा जिसमें टाउन हाल के पास स्टाप डेम नाले का चौडीकरण एवं गहरीकरण का कार्य होगा जिसमें आने वाले समय 1.50 करोड लीटर का पानी एकत्रित होगा जिससे जल भरण क्षमता में वृ़ि़द्व के साथ ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज का कार्य भी करेगा।
17. मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कार्य जिसमें 25.00 25.00 लाख की लागत से शहर के लेवर कालोनी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालोनी एवं कस्बा क्षेत्र में तीन नये मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कार्य किया जावेगा। शहर के निवासियों को उनके निवास के पास ही चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसको ध्यान में रखते हुऐ यह कार्य किये जावेगे। पूर्व में मात्र मण्डी क्षेत्र में यह सुविधा थी ।
18. सीहोर शहर में अनेक स्थानो पर वाई-फाई जोन बनाना ।
19. नगर के सभी चौराहो का सौन्दर्यकरण ।
20. सीहोर रेलवे स्टेशन का रेल यात्रियो की सुविधाओ को देखते हुये विस्तार ।
21. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास आर.ओ.बी. का निर्माण ।
22. सीहोर नगर में सभी पार्को को अति सुन्दर बनाना और इन पार्को में मोरनिंग वॉक हेतु वॉकिंग ट्रेक का निर्माण, साथ ही पार्क में बच्चो को खेलने के लिये झुले स्थापित करना।
23. नगर में सीवेज लाइन को सुव्यवस्थित रखने के साथ सुबह और रात को साफ सफाई और घर-घर से कचरा कलेक्शन कराना।
24. नगर में वाहन खडे करने के लिये पार्किंग सुविधा ।
25. नगर के खेल मैदानो को विकसित करना ।
26. शहर में बहने वाली सीवन नदी के दोनो तरफ सौन्दर्यकरण घाट का निर्माण एवं वृक्षारोपण किया जायेगा।
27. श्रमिको के बच्चो के लिये पालन घर बनाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।
28. शहर में गौशाला का निर्माण ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button