इनरव्हील क्लब सीहोर के चुनाव संपन्न: शशि विजयवर्गीय अध्यक्ष एवं हेमलता राठौर बनी सचिव

सीहोर। इनरव्हील क्लब सीहोर डिस्ट्रिक्ट 304 के चुनाव संपन्न हुए। इसमें नवीन सत्र 2022-23 के लिए अध्यक्ष पद हेतु शशि 
विजयवर्गीय का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सचिव पद हेतु हेमलता राठौर को चुना गया। क्लब अध्यक्ष शशि विजयवर्गीय ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी के बारे में बताते हुए कहा कि नवीन सत्र हेतु उपाध्यक्ष पद पर तारा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए नीति ठकराल, सह सचिव हेतु मालती अग्रवाल आईएसओ हेमा अग्रवाल एवं एडिटर के लिए कांता गट्टानी का चयन किया गया। शशि विजयवर्गीय एवं सचिव हेमलता राठौर ने कहा हम आगे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पर्यावरण, पर्यावरण संरक्षण, एजुकेशन और रक्तदान, नेत्रदान एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। क्लब की पूर्व अध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव, बीना कुरियन, रेनू शास्त्री, मीरा कौशल, पम्मी वाधवा, कुसुम सरेआम, ज्योतस्ना शर्मा, अंशुल शर्मा, नेहा विजयवर्गीय, अंजू पालीवाल, प्रीति जैन, मुक्ति मालवीय, रजनी माहेश्वरी, सीमा व्यास इत्यादि क्लब मेंबर्स ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
				
					


