देश

तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव मरीज भी बढ़े

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (04 जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं इस दौरान 124 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 11,007 मरीज ठीक हो गए हैं। भारत में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 71 हजार 830 है। वहीं कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 82 हजार 017 है।
 

देश में कोरोना के कुल मामले 3,49,60,261 है। वहीं अब तक कुल हुई रिकवरी की संख्या 3,43,06,414 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,46,70,18,464 है। भारत में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत है।

वहीं ओमिक्रॉन के केस की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र में 568 और दिल्ली में 382 ओमिक्रॉन के केस हैं। ओमिक्रॉन के 1,892 मरीजों में से 766 मरीज ठीक हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button