Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

Sehore News : जनपद पंचायत अध्यक्षों को लेकर भी होने लगी कवायद

सीहोर-रेहटी। पंचायत चुनाव के बाद अब जनपद पंचायत अध्यक्षों कोे लेकर भी कवायद होने लगी है। भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों को साधनेे में जुटी हुई है। दरअसल जनपद पंचायत सदस्यों को लेकर हुए निर्वाचन में पार्टी समर्थित प्रत्याशियोें ने ही जीत दर्ज कराई है। हालांकि इनका चुनाव पार्टी सिंबोल पर तोे नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस समर्थित ही चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा कई जगह निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज कराई है।
ये हैं सीहोर जिले की सभी जनपद पंचायतों में जीते हुए प्रत्याशी-
जनपद पंचायत सदस्य इछावर-
लीला बाई वर्मा, राकेश मेवाड़ा राजपूत, कला बाई, दिनेश मालवीय, रमेशचंद्र, बबली मालवीय, मनीषा परमार, दीपा जाट, ज्ञान सिंह वर्मा, नीलू देवी, अनिता, लखलाल पटेल, शीला चंद्रवंशी, सुषमा बाई, रामप्यारी, रुकमणि, निवास, रेखा पटेल, शायरी बाई, हीरू बाई, शेर सिंह जनपद पंचायत के पद पर निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत सदस्य सीहोर-
बने सिंह, जितेंद्र गौर, डॉ. रमेश लोधी, करण सिंह वर्मा, ललता दांगी, हेमसिंह, द्रोपती बाई, परमानंद मीणा, विनोद कुमार, संध्या दांगी, राधेश्याम, सुनिता, सीमा, सुमन, जितेंद्र वर्मा, पपीता बाई, पार्वती बाई, दीपिका ठाकुर, रीना बाई, ममता परमार, सुनीता बाई पटेल, प्रीति सिंह, नाबड़ी बाई, नरेश कुमार मेवाड़ा, सीमा वर्मा निर्वाचित हुई हैं।
जनपद पंचायत सदस्य बुदनी-
जवाहरलाल, बंजारी बाई, रामजोत, रीतू बाई, अरविंद दुबे, छोटेलाल, डॉ. हेमेंद्र नागर, रेखा उइके, यशोदा जाटव, महेंद्र शर्मा, रमेश अहिरवार, राधेश्याम उपाध्याय, कांति बाई, थान सिंह चौहान, हल्की बाई, मीना बाई, उदय नारायण, रश्मि चौहान निर्वाचित हुए हैं।
जनपद पंचायत सदस्य आष्टा-
रेखा, कैलाश सिंह, अकिला देवी, ववीता पटेल, श्यामु परिहार, माया, निर्मला बाई, रचना बाई, वीरेंद्र सिंह, मान सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह, चांदकुंवर, दीक्ष गुणवान, चिंता बाई, स्मिता सोनानिया, देवनारायण पटेल, सीमा चौधरी, सीमा बाई, ज्ञान सिंह, कैलाश नारायण पटेल, ज्योति मेवाड़ा, गजराज सिंह पटेल, विनोद नायक, गुलाब बाई, सुलोचना बाई निर्वाचित हुई हैं।
जनपद पंचायत सदस्य नसरुल्लागंज-
विनिता बाई पर्वत सिंह, देवी सिंह धुर्वे, मंजू अवध पटेल, गजराज सिंह, चेतना सोंलकी, हीरामणी, उमा बाई इवने, विष्णु पाटिल, विमल, सुनिल शर्मा, सुगना बाई, सुभाष पंवार, सुशीला बाई, ओंकार सिंह कुशवाह, रूपाली व्यास, धापू बाई, धमेंद्र सिंह, अनुज विरेन्द्र राजपूत, शर्मा बाई, सीमा बाई, निशा बाई बारेला, अनिता श्रीवास्तव, मेहरबान सिंह बारेला, उत्तम सिंह, राधेश्याम जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button