कैटरीना कैफ और अर्जुन कपूर बॉक्स ऑफिस पर होंगे आमने-सामने

आखिरकार फैन्स का इंतजार खत्म हो ही गया! अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' की मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग यह न्यूज शेयर की. फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तबू , राधिका मदान , नसीरुद्दीन शाह , कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और शारदुल भारद्वाज भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 'कुत्ते', विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज का डेब्यू प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की भिड़ंत कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूल' से होने वाली है।
'फोन भूत' की बात करें तो इसमें कटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी भी लीज रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. देखा जाए तो अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ की इस बार थिएटर्स में बॉक्स आॅफिस पर टक्कर होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह बाजी कौन जीतता है। कटरीना कैफ की 'फोन भूत' पहले 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. इसकी घोषणा मेकर्स ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी. कहा जा रहा है कि यह एंटरटेनमेंट का दर्शकों को फुल डोज देगी. एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह पेशकश एक हॉरर कॉमेडी ट्विस्ट से भरी है. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था. पोस्टर में जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे. स दिन रिलीज हो रही 'कुत्ते' और 'फोन भूत'।