देश

केरल सरकार का ऐलान, कुटुम्बश्री के उत्पादों पर नहीं लगेगा GST

कोच्चि
 केरल में कुटुम्बश्री समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री पर केरल की सरकार ने जीएसटी नहीं लगाने का फैसला लिया है। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि केरल कुटुम्बश्री द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री पर जीएसटी नहीं लगाएगी। इसके साथ ही कुटुम्बश्री के उत्पादों को छोटी दुकानों में जहां पर 1-2 किलोग्राम के उत्पाद पैकेट या खुले में बेचे जाते हैं उसपर भी जीएसटी नहीं लगेगी। अगर इस मसले पर केंद्र से कोई दिक्कत होती है तो भी हम जीएसटी नहीं लगाएंगे। वित्त मंत्री ने केरल की विधानसभा में मंगलवार को यह ऐलान किया।
 
केरल के फाइनेंस बिल पर सदन में चर्चा के दौरान बालगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 5 फीसदी कर लगाने का ऐलान किया है उसको लेकर असमंजश की स्थिति बनी हुई है। राज्य की ओर से केंद्र सरकार को कई बार इस मसले को लेकर अपनी चिंता बताई गई है। मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य सरकार की चिंता को जाहिर किया है। बालगोपाल ने कहा कि हम छोटे स्तर पर काम करने वाले व्यापारियों, छोटे ग्राहकों और छोटे उत्पादकों को और मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं।

प्रदेश में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस मसले पर सफाई दी गई है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के व्यापारियों में इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह सामान्य प्रक्रिया है कि उत्पादों को छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके रखा जाता है, ताकि इसकी बिक्री की जा सके। इन चीजों पर कर नहीं लगेगा। हमने इस बाबत निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस मसले पर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। राज्य सरकार ने इस बाबत स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के साथ चर्चा भी की थी। बता दें कि कुटुम्बश्री एक ऐसा समूह है जहां अलग-अलग वर्ग की महिलाएं काम करती हैं, इस समूह में प्रदेश में तकरीबन 4 लाख महिलाएं शामिल हैं। यह समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान करती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
1. Štýlové kroky k dlhodobej čistote posteľnej bielizne: len 7 rastlín vhodných na výsadbu vedľa Ako vyrobiť zlaté Kreatívne nápady na využitie 5 druhov ovocia bohatých na vlákninu pre zdravie 5 jednoduchých Susedia budú závidieť úrodu: ako Nielen Barsik alebo Murka: Ako krásne pomenovať mačku" - Koláč bez miesenia s jarnou náplňou: rýchly recept, ktorý Veci sa stanú snehobielymi: 3 účinné prostriedky Prečo by ste nemali Aké sú liečivé účinky