रेहटी। रेहटी नगर परिषद के चुनाव में जीत का परचम फहराने वाले पार्षदों का रेहटी नगर परिषद की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान ने अपने निवास पर फूल मालाओं से स्वागत कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी के लिए गर्व का विषय है कि रेहटी के 15 वार्डों में से 12 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं। यह जीत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों एवं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है। इस दौरान रवि चौहान, मंगल ट्रेलर, मीना पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर रेहटी ने नव निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-1 से राजेन्द्र मीना पटेल, वार्ड क्रमांक-2 से कुसुम ठाकुर, वार्ड क्रमांक-3 से भगवत सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक-4 से महेश कुमार हरियाले, वार्ड क्रमांक-5 से दीप्ति शुभम कुमार, वार्ड क्रमांक-6 से गजराज सिंह, वार्ड क्रमांक-7 से पार्वती ओमप्रकाश महेश्वरी, वार्ड क्रमांक-8 से सुरेश चौहान, वार्ड क्रमांक-9 से रीना मेहरबान सिंह, वार्ड क्रमांक-10 से शमा लतीफ, वार्ड क्रमांक-11 से मोहम्मद हनीफ मारबाड़ी, वार्ड क्रमांक-12 से पुरूषोत्तम दास, वार्ड क्रमांक-13 से प्रेमलता नंदकिशोर सैनी, वार्ड क्रमांक-14 से अर्चना राजीव शर्मा एवं वार्ड क्रमांक-15 से कैशला भिलाला का स्वागत कर सम्मान किया गया।