इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में बीते 24 घंटे में 166 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इंदौर
 बुधवार को इंदौर में कोरोना के 166 नए मरीज मिले। इसके पहले अंतिम बार 13 फरवरी 2022 को एक ही दिन में डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज मिले थे। बुधवार को सिर्फ 780 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 21.28 प्रतिशत रही। यानी जांचा जाने वाला हर पांचवां सैंपल संक्रमित निकला है। राहत की बात, किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं: शहर में उपचार ले रहे मरीजों की संख्या अब 736 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। बुधवार को 65 मरीजों ने कोरोना को मात दी और पूरी तरह ठीक हुए। इंदौर में अब तक 38,24,705 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 2,10,145 संक्रमित मिले हैं। 2,07,945 मरीज अब तक कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं।

संक्रमण बढ़ने के बावजूद नहीं बढ़ाई सैंपलिंग शहर में संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। जुलाई के 19 दिन में इंदौर में कोरोना के 1470 मरीज मिल चुके हैं। इस दौरान 10,929 सैंपल जांचे गए। यानी जुलाई माह की औसत संक्रमण दर 13.45 रही है। इन 19 दिनों में सिर्फ 957 संक्रमित ही बीमारी को हरा पाए। यानी रिकवरी दर 65 प्रतिशत रही। संक्रमण बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग नहीं बढ़ाई। दो हजार सैंपल रोजाना लेने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन औसतन 575 सैंपल ही लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button