सिंगर सोनू निगम पूरे परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बोले -मैं मर नहीं रहा हूं…
नई दिल्ली
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस बात की जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा की है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुरिमा, बेटा नीवान और बहन भी कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने लोगों से कहा है कि डरने की नहीं, लेकिन संभलने की जरूरत है। सिंगर अभी अपनी पूरी फैमिली के साथ क्वारंटाइन में है। जानकारी के लिए बता दें कि सोनू निगम इन दिनों इंडिया से दूर दुबई में हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। आगे वह वीडियो में अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और काम के बारें में अपडेट करते हुए दिख रहे हैं। वह वीडियो में बताते हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं ..ये बात कुछ लोगों को पता है और बहुत लोगों को नहीं पता है, लेकिन ये सच है मुझे लग नहीं रहा है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं, हालांकि अभी मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था।