मुंबई में हुई दिवंगत अभिनेता दीपेश भान की प्रेयर मीट में शुभांगी अत्रे ने अर्पित की श्रद्धांजलि
'भाभी जी घर पर हैं' में टीका-मलखान जोड़ी फेम मलखान यानी दीपेश भान का 23 जुलाई को असमय निधन हो गया था। सोमवार को मुंबई में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें शो की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे , अनिता भाभी यानी विदिशा श्रीवास्तव, मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़, टीका यानी वैभव माथुर, टिल्लू यानी सैयद सलीम जैदी समेत टीवी जगत के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस दौरान पर शुभांगी अत्रे का बेहद बुरा हाल था। शुभांगी जब दीपेश की तस्वीर पर फूल चढ़ाने और उन्हें नमन करने पहुंचीं तो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाईं। उनकी आंखों से आंसूओ छलकने लगे। उन्होंने खुद को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रो पडीं। प्रेयर मीट में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। मीडिया से बातचीत में शुभांगी ने दीपेश की पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जाने वाला तो दुनिया से मुक्त हो जाता है। लेकिन जो पीछे रह जाते हैं, उनके लिए बड़ी मुश्किल होती है।