Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वरधाम पर दुकानदारों के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुबेरेश्वरधाम पर दुकानदारों के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम यूं तो वहां चलने वाले आयोजनों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार यहां की चर्चा दुकानदारों के साथ मारपीट को लेकर हो रही है। यहां पर प्रसादी आदि की दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदारों के साथ लोगों ने डंडे आदि से मारपीट की है। इसके कारण उनकी दुकानों को नुकसान हुआ है एवं वे घायल भी हुए हैं। इस मामले में मंडी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार कुबेरेश्वर धाम के पास पड़ी हुई रिक्त भूमि पर आसपास के लोग दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इन छोटे व्यापारियों को इसकी अनुमति भी कुबेरेश्वर धाम समिति ने दी हुई है। बताया जा रहा है कि आसपास की जमीन कुबेरेश्वर धाम समिति की है।
मंडी थाने में हुई एफआईआर दर्ज-
मारमीट के शिकार हुए दुकानदार एवं शिकायतकर्ता वीरेंद्र कौशल पिता भंवरलाल कौशल, निवासी लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर ने मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत दिवस दिन में करीब 11 बजे कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ वहां आए एवं वहां लगी दुकानों पर जाकर दुकानदारों से दुकानें हटाने का कहने लगे। इस पर दुकानदारों ने विरोध जताया तो उन्होंने दुकानें तोड़ना शुरू कर दी। जब इसका विरोध दुकानदारों ने किया तो उन्हें भी डंडों से पीटा गया। घटना के बाद पीड़ितों ने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन उपद्रवी इधर-उधर छिप गए।
अड़ीबाजी करके करते हैं वसूली-
घटना के बाद कई पीड़ित दुकानदारों ने क्षेत्रीय थाना मंडी में उक्त घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कई दिनों से कुछ उपद्रवी लोग हमारे पास आते हैं और अड़ीबाजी कर हमसे 200 रुपए प्रतिदिन ले जाते हैं। इसके बावजूद भी दिलीप, सोनू अपने साथियों के साथ आए और हमारे साथ डंडों से मारपीट करने लगे व हमारा पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि उक्त सामान हमने चितावलिया के दुकानदार से उधारी में लिया था, परंतु कुछ बड़ी दुकान वालों के इशारे पर हमारी छोटी दुकाने उपद्रवियों के हाथों तुड़वा दी गई है। गरीब पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है। मंडी पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोनू निवासी मंडी सहित अन्य पर भादवि की धारा 294, 323, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Forskere har opdaget mikroplast Farvel, irriterende skadedyr: Sådan slipper du af med myrer