देश

LPG के बढ़े दाम तो इस देश की सड़कों पर बहा खून, दो सप्ताह के लिए लगी इमरजेंसी

 नई दिल्ली

पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमत बढ़ी तो कजाकिस्तान की सड़कों पर खून बहने लगा।  खबरों के अनुसार, कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को राष्ट्रपति निवास और मेयर कार्यालय पर धावा बोल दिया और दोनों में आग लगा दी। मध्य एशियाई राष्ट्र में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण प्रदर्शनों में तेजी आई। बता दें सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 9वें स्थान पर कजाकिस्तान का नाम है। यहां एलपीजी की कीमतें रातों-रात लगभग दोगुनी होकर 120 टेन्ज (20.47 रुपये)  प्रति लीटर हो गईं। जबकि, globalpetrolprices.com के  ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 34.07 रुपये से बढ़कर 34.84 रुपये हो गया है। बता दें दुनिया भर में रसोई गैस की औसत कीमत 58.37 भारतीय रुपया प्रति लीटर है।

रूस की सेना ने मोर्चा संभाला
कजाकिस्तान में हिंसा को काबू में करने के लिए गुरुवार को रूस की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर हो रहे प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक हो गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोग मारे गए। मरने वालों में 18 पुलिसकर्मी हैं। इस झड़प में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। साथ ही 2000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
क्या है माममला
वाहन ईंधन के रूप में व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली एक प्रकार की तरलीकृत पेट्रोलियम गैस की कीमतों के लगभग दोगुने होने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुआ था। उधर, टोकायव ने दावा किया कि इस अशांति का नेतृत्व आतंकवादी बैंड कर रहे थे, जिन्हें अन्य देशों से मदद मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्माटी के हवाई अड्डे पर हमले में दंगाइयों ने पांच विमानों को जब्त कर लिया था, लेकिन उप महापौर ने बाद में कहा कि हवाई अड्डे को दंगाइयों से मुक्त करा लिया गया और वहां सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है।

कजाकिस्तान के पास तेल का भंडार
कजाकिस्तान, दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश है। इसकी सीमाएं उत्तर में रूस और पूर्व में चीन से लगती हैं और इसके पास व्यापक तेल भंडार है, जो इसे रणनीतिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण बनाता है। तेल के भंडार और खनिज संपदा के बावजूद देश के कुछ हिस्सों में लोग खराब हालत में रहने को मजबूर हैं जिसके कारण लोगों में असंतोष है। वर्ष 1991 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद कजाकिस्तान में एक ही पार्टी का शासन रहा है और इसकी वजह से भी लोगों में असंतोष है।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में
दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा हांगकांग में है। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल के लिए 194.54 रुपये तो वेनुजुएला में भारतीय रुपये के रूप में 1.86 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दुनिया में 5 ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से भी कम है। हालांकि दुनिया भर में पेट्रोल  (गैसोलीन) की औसत कीमत 90.68 भारतीय रुपया प्रति लीटर है। हालांकि, देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है और पिछले 64 दिन से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button