मध्य प्रदेश

धार नगर में ऐतिहासिक निकलीं राष्ट्र धर्म समरसता तिरंगा कावड़ यात्रा पूरा नगर तिरंगामय होकर देशभक्ति के साथ शिवभक्ति के सागर में डुबा

धार
श्रवण माह के अंतिम सोमवार को राष्ट्र धर्म समरसता तिरंगा कावड़ यात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी  राजीव यादव के नेतृत्व में  धार नगर व आसपास ग्रामीण अंचल के 75 धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रधर्म समरसता तिरंगा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया ।

जिसमें  नगर सहित 75 देव स्थलों पर एक साथ एक लाख से अधिक परिवारों ने शिव का जल अभिषेक किया। धार नगर से हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी जनता शामिल हुई  कावड़ यात्रा में मात्र शक्तियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा यह कावड़ यात्रा नागचंद्रेश्वर मंदिर,इंदौर नाका, ब्रह्मा कुंडी, दीनदयाल पुरम, बसंत विहार, चाणक्यपुरी, मगजपुरा ,शरद नगर,एलआईजी कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर सांवरिया मंदिर, नौगांव, सिल्वर हिल्स, अर्जुन कॉलोनी, से सभी मातृ शक्तियां लालबाग परिसर पर एकत्रित होकर मोहन टॉकीज चौराहा ,आनंद चौपाटी से धारेश्वर मंदिर पर पहुंची तथा बाबा धारनाथ का 75 पवित्र नदियों के पावन जल से  बाबा धारनाथ का जलाभिषेक किया।

राजीव यादव ने बताया कि हम देश की स्वतंत्रता का 75 वाँ वर्ष देशभर में आजादी अमृत महोत्सव के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । आज़ादी की पृष्ठभूमि में अनेक बलिदानों की मार्मिक गौरव गाथाएँ हैं, देश की स्वतंत्रता के लिए ज्ञात-अज्ञात सभी क्रांतिकारियों, महापुरुषों के योगदान को जीवंत रखना हमारा कर्तव्य है । संयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव पखवाड़ा और पावन श्रावण माह का अंतिम सोमवार हैं। ऐसे में सामाजिक समरसता, देशभक्ति एवं जनमानस में शक्ति एवं भक्ति का भाव जागृत करने के उद्देश्य से ""राष्ट्र धर्म तिरंगा कावड़ यात्रा'' का आयोजन किया गया ।

देश के अमर बलिदानियों को समर्पित यह तिरंगा कावड़ यात्रा रही।  आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों से 75 सिद्ध देव स्थानों से एक लाख से अधिक शिव भक्त जल लेकर 75 शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के उद्देश्य से कावड़ यात्रा के रुप में निकाली गई।  इस कावड़ में  देश की पावन नदियों (गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा व कावेरी ) आदि का जल उपलब्ध कराया गया था । धार सहित अंचल  के  दिग्ठान ,सागौर, घाटाबिल्लोद ,पीथमपुर, अकोलिया,इंडोराम, बरदारी,तिरला,आहू, खरसोड़ा, सहित अनेक स्थानों पर प्रभारी निर्भय सिंह पटेल ,विजय रघुवंशी,बद्री पटेल ,प्रमोद मानेकर,विकास शर्मा ,वीरेंद्र पाटीदार,राज पटेल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। प्रत्येक कावड़ यात्रा में हजारों जन मानस चल रहा था।

श्री यादव ने समाज के प्रत्येक संगठनो  सहित सामाजिक संस्था व पुलीस प्रशासन का विशेष रूप से सहयोग रहा सभी का आभारी हू। धरेश्वर मंदिर प्रांगण में एक और शिव भजन व देश भक्ति के सुमधुर गीत की कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे तो दूसरी ओर फरियाली खिचड़ी का वितरण हो रहा था।

कावड़ यात्रा प्रभारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव यादव, विधायक श्रीमती नीना वर्मा,भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री श्याम बंसल, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम  सोलंकी श्रीमती अनीता महाले, सनी रिन मनोज ठाकुर विपिन राठौर नितेश अग्रवाल आशीष गोयल दीपक पवार भोला यादव श्रीकांत द्विवेदी,रवि मेहता,मयंक म्हाले,विपुल चौपड़ा, मनीष मकवाना महेश बोडाना भाजपा मीडिया प्रभारी संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button