Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : कार्तिकेय ने की ‘शिव साधना’…, कावड़ यात्राओं में हुए शामिल

श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में निकली आंवलीघाट से टपकेश्वर तक कावड़ यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए कावड़िए

सुमित शर्मा
9425665690

रेहटी। सावन मास के अंतिम सोमवार को कार्तिकेय पूरी तरह शिव-साधना में तल्लीन दिखे। वे तीन अलग-अलग कावड़ यात्राओं में शामिल हुए तो वहीं उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक, पूजन किया। वे कावड़ लेकर पैदल भी चले और बम-बम भोेले के जयकारे भी लगाए। मौका था बुदनी विधानसभा मेें कार्यक्र्रम के आयोजनों का, जिसमें शामिल होकर कार्तिकेय चौहान ने अपनी शिव-साधना की भक्ति कोे भी दिखाया।
दरअसल सावन मास का अंतिम सोमवार पूरी तरह शिवमय वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जहां श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी द्वारा आवलीघाट से टपकेश्वर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इसमें कार्तिकेय चौहान भी शामिल हुए। अन्य कावड़ यात्राएं बाबरी एवं नसरुल्लागंज में भी निकाली गई। श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में निकाली गई कावड़ यात्रा का शुभारंभ नर्मदा के पावन तट आंवलीघाट से हुआ। यात्रा से पहले मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कावड़ियों ने अपने-अपने कांवड़ में जल भरकर यात्रा की शुरुआत की। कावड़ यात्रा की शुरुआत से ही इंद्रदेव भी प्रसन्न रहें। पूरे समय पानी बरसता रहा और शिवभक्त बम-बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा का काफिला आगे बढ़ाते रहे। यात्रा आंवलीघाट से शुरू होकर गांजीद, मुर्राह, माथनी, पानगुराड़िया, नकटीतलाई होते हुए टपकेश्वर महादेव तक पहुंची। कावड़ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी शामिल हुए। वे भी कावड़ यात्रा के साथ कावड़िया बनकर चले और बम-बम भोले के जयकारे भी लगाते रहे। कावड़ यात्रा जिस रास्ते से गुजरी वहां पर लोगों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया और कावड़ यात्रियों की अगवानी की। इस दौरान जगह-जगह फलाहार भी वितरित किया गया। श्री हरि सामाजिक समिति के संयोजक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर के उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि सावन मास के अंतिम सोमवार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे युवा नेता कार्तिकेय चौहान सहित सलकनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिव भक्त, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे।
टपकेश्वर महादेव का हुआ अभिषेक-
आंवलीघाट से जल भरकर निकले कांवड़ियों ने टपकेश्वर महादेव पर पहुंचकर टपकेश्वर महादेव का जल से अभिषेक किया। इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से अभिषेक भी कराया गया। कावड़ यात्रा शाम कोे करीब 5 बजे टपकेश्वर महादेव पहुंची। यहां पर कार्तिकेय चौहान, चेतन पटेेल, प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य शिवभक्तोें ने भी टपकेश्वर महादेव का अभिषेक किया। पंडितोें द्वारा विधि-विधान से अभिषेक, पूजन-अर्चन कराया गया। इसके बाद महाआरती हुई एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया।
पैदल चलकर पहुंचे कार्तिकेय, बारिश में भी भीगे-
कार्तिकेय चौैहान नकटीतलाई से कावड़ यात्रा में शामिल हुए। यहां से वेे चार पहिया वाहन मेें सवार होकर निकले, लेकिन टपकेेश्वर वाले रास्तेे पर पड़ने वाली नदी पर वे गाड़ी से उतरकर पैदल ही चले। यहां से उन्होेंने कावड़ भी रखी और बम-बम भोले के जयकारे लगातेे हुए आगे बढ़ते गए। उनके साथ श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी केे संयोजक एवं भाजयुमोे केे जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल भी कावड़ लेकर साथ चले। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा सलकनपुर केे मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, राजेंद्र पटेल, भगवत सिंह ठाकुर, अरविंद दुबे, भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोेर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, युवा नेता गोपाल मुकाती, नीतेश साहू, मुकेश साहू, युवा मोेर्चा ग्रामीण केे मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, कलवाना के सरपंच अजय महेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी साथ रहे।
पॉवरमेक ने भी किया स्वागत-सत्कार-
आंवलीघाट से निकली कावड़ यात्रा जब नकटीतलाई पहुंची तो यहां पर पॉवरमेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। पॉवरमेक कंपनी द्वारा कार्तिकेय चौहान का भी स्वागत किया गया। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि अनिल सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले धनकोट मेें भी कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत-सत्कार हुआ। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास ग्राम पंचायत बरखेड़ा के पूर्व सरपंच जितेंद्र भाटी द्वारा स्वल्पाहार एवं पानी की व्यवस्था की गई थी।
रुद्रधाम में भी हुआ अभिषेक-
इधर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ रूद्र धाम पर भी भगवान शिव का भक्तों ने अभिषेक किया और सावन के अंतिम सोमवार को धर्म का लाभ उठाया। आसपास के क्षेत्र सहित दूर-दूर से भी लोग यहां पर पहुंचे। दिनभर लोगों की आवाजाही रही। ब्राह्मणों द्वारा सावन मास में यहां पर प्रतिदिन विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं उनका अभिषेक, पूजन करवाया जाता है। सावन के अंतिम सोमवार भी ब्राह्मणों ने विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने के बाद यहां पर उनका विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने भी रूद्रधाम पहुंचकर भगवान रूद्रधाम का अभिषेक किया। इस दौरान श्री बजरंजगिरी जी महाराज भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button