Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रेहटी में अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता बाईक रैली

इटावा से शुरू हुई यात्रा, रेहटी, सलकनपुर होते हुए नकटीतलाई तक पहुंची

रेहटी। जिलेभर में इस समय हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधनी विधानसभा की बुधनी एवं रेहटी तहसील में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने बरसते पानी में हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता बाइक रैली निकाली। रैली का शुभारंभ रेहटी तहसील के नजदीकी इटावा सरकार से हुआ। रैली रेहटी, सलकनपुर होतेे हुए नकटीतलाई तक पहुँची। जागरूकता बाईक रैली में कार्तिकेय चौहान भी शामिल हुए। कार्तिकेय चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों की बाईक रैली को झंडी दिखाई। उसके बाद वे खुद भी नकटीतलाई तक रैली में साथ रहे। रैली में एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर, तहसीलदार बुधनी आशुतोष शर्मा, तहसीलदार रेहटी केएल तिलवारी, सीएमओ नगर परिषद रेहटी वैभव देशमुख, थाना प्रभारी रेहटी अरविंद कमरे, नायब तहसीलदार रेहटी जयपाल सिंह उइके सहित राजस्व विभाग का अमला, पुलिसकर्मी, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक व अन्य लोग भी शामिल हुए।
गाड़ियोें पर तिरंगा लगाकर निकली रैली-
बाईक रैली में शामिल सभी गाड़ियों पर तिरंगा लगाया गया। रैली की अगुवाई में सबसे आगेे रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे बुलेट पर चल रहे थेे। उनकेे पीछे पुलिस, राजस्व विभाग सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियोें की गाड़ियां भी चल रही थीं। इस तरह डीजे पर भी देशभक्ति के गीत बज रहे थे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button