खेल
आज से एशिया कप टिकटों की बिक्री शुरू
मुंबई
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। जहां एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को मैच खेला जाएगा। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल एशिया कप के लिए टिकटों की बिक्री आज 15 अगस्त से शुरू होगी। फैंस को इस टूर्नामेंट में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बेहद इंतजार है। दोनों टीमों का मुकाबला हमेशा हाईवोल्टेज रहता है।
एशिया कप के लिए टिकट कहां से खरीदें?
एशियाई क्रिकेट परिषद ने ट्वीट कर बताया कि मैचों की टिकट बिक्री आज 15 अगस्त से शुरू हो रही है। एसीसी ने पोस्ट के साथ टिकट बुकिंग के लिए लिंक भी शेयर की है।