भोपालमध्य प्रदेश

पर्यटकों को वन, वन्य-जीव और पर्यावरण के विभिन्न घटकों से कराया जायेगा रू-ब-रू

भोपाल

वन विहार उद्यान

प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों को वन, वन्य-जीव और पर्यावरण के विभिन्न घटकों से रू-ब-रू कराने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 15 जनवरी से "प्रकृति पथ'' (नेचर ट्रेल) आयोजित होगा। इससे भ्रमण करने वाले पर्यटक आनंद अनुभूति के साथ वन, वन्य-जीव और पर्यावरण के अहम विषय की ज्ञानवर्द्धक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। भ्रमणार्थियों को वन विहार प्रबंधन द्वारा विषय सामग्री, रिसोर्स पर्सन के साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी।

"प्रकृति पथ" की कुल लम्बाई 2.4 किलोमीटर है। इसमें 20 स्थल चिन्हांकित किये गये हैं। यह रामसर साइट (बड़े तालाब) के अवलोकन से शुरू होकर पक्षी व्याख्या केन्द्र, तितली पार्क, सर्प बाड़ा के बाद प्राकृतिक पथ पर विभिन्न घटक- दीमक की बामी, मिश्रित वन- घास का मैदान, वन्य-प्राणियों के श्रृंगाभ- सींग-लेंडिया-पगमार्क-पंख-रहवास स्थल, बैलोइंग पोंड्स, बारासिंगा बाड़ा- तालाब एवं घड़ियाल- मगर बाड़ा और पक्षी-दर्शन के साथ सम्पन्न होगी।

संचालक वन विहार उद्यान के श्री एच.सी. गुप्ता ने बताया कि "प्रकृति पथ" भ्रमण प्रत्येक शनिवार को होगा। इच्छुक पर्यटक और प्रकृति प्रेमी वन विहार के चीकू द्वार प्रवेश क्रमांक-2 (सैर-सपाटा की ओर) पर अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कार्यालयीन दिवसों में सोमवार से गुरुवार तक होगी। इसके लिये 250 रुपये और 500 रुपये के दो पैकेज प्रति व्यक्ति रखे गये हैं। इसमें पर्यटकों की न्यूनतम संख्या 10 और अधिकतम 20 व्यक्ति होगी। प्रथम पैकेज (रामू पैकेज) की अवधि सुबह 8 से 11 बजे तक तीन घंटे की और द्वितीय पैकेज (चीकू पैकेज) की अवधि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक 6 घंटे निर्धारित है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button