Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजनरेहटीविशेषसीहोर

सर्व ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में बेझिझक होकर दिया युवक-युवतियों ने अपना परिचय

वर्तमान समय में एकता बेहद जरूरी, ऐसे आयोजन संगठित करते हैं: पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर। आज के समय में संगठित रहना समय की जरूरत है। इसके लिए पहल होना आवश्यक है। सीहोर में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परिचय सम्मेलन के आयोजन की पहल की गई ये गौरवान्वित करने वाला आयोजन है। यहां पर सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक मंच पर एकत्रित होकर जहां एकता का परिचय दिया गया है, वहीं संगठित समाज की परिभाषा को और ज्यादा मजबूत किया है। ऐसे आयोजन समाज को संगठित करने के लिए बेहद जरूरी है। ये बातें प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। वे सीहोर के यशराज

गार्डन में सर्व ब्राह्मण एकता मंच सीहोर द्वारा आयोजित सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान यहां उपस्थित लोगों ने भी उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। परिचय सम्मेलन में 450 से अधिक युवक-युवतियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुईं थीं। इस दौरान सभी ने मंच पर उपस्थित होकर बेझिझक अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, शाजापुर, विदिशा सहित अन्य शहरों एवं हरियाणा से भी ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे थे। इससे पहले कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत भगवान श्रीपरशुराम, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान श्रीगणेश वंदना भी हुई।
मंच पर पहुंचकर दिया परिचय –

सर्व ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन के लिए करीब 450 युवक-युवतियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुईं थी। इस दौरान करीब 150 युवतियां एवं 300 युवकों की प्रविष्ठियां आईं थीं। सभी ने एक-एक करके मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया। परिचय के दौरान युवक-युवतियों ने अपना नाम, शिक्षा के साथ-साथ अपने दिल की इच्छाएं भी जाहिर की, ताकि उन्हें उनका भावी जीवनसाथ वैसा मिल सके। एक युवक ने शादी के बाद संयुक्त परिवार के साथ रहने की अपनी इच्छा बताई, तो वहीं कई युवकों ने खुद का स्वरोजगार होना बताया। कई युवक ऐसे भी थे, जो शासकीय सेवा, आईटी कंपनी सहित अन्य जगह नौकरियां कर रहे हैं। इसी तरह युवतियों ने भी अपना परिचय बेझिझक होकर दिया।
सम्मेलन में वितरित की गईं बुकलेट-
सर्व ब्राह्मण एकता मंच द्वारा सम्मेलन के लिए आई प्रविष्ठियों की एक बुकलेट भी छपवाई गई, जो सम्मेलन में वितरित की गई। इसमें युवक-युवतियों के परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, गौत्र सहित अन्य जानकारियां हैं। इसके अलावा बुकलेट में सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक, महिला शक्ति, युवा शक्ति सहित अन्य जानकारियां भी हैं।
तिलक लगाकर किया आंगतुकों का स्वागत-
परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए अतिथियों सहित समाजजनों का गेट पर महिला शक्ति द्वारा तिलक लगाकार स्वागत, सत्कार किया गया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र भी पहनाया गया।
ये भी हुए शामिल –

सर्व ब्राह्मण समाज सीहोर द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक जोशी रहे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अखिलेश राय रहे। विशेष अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन, सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती भी शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक पंडित अखिल शर्मा थे। परिचय सम्मेलन में सम्मेलन के अध्यक्ष पंडित राजेश मोहन शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सुदीप व्यास, ब्राह्मण महिला मंडल जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित मिथलेश शर्मा, पंडित ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित राजेश तिवारी, सचिव पंडित नवनीत उपाध्याय सहित संरक्षक मंडल के पंडित मनोहर शर्मा, पंडित हरिओम दाउ, पंडित रमाकांत समाधिया, पंडित प्रवीण तिवारी, पंडित महेश दुबे, पंडित प्रदीप त्यागी, पंडित अमन दुबे, पंडित आशुतोष मोनी शर्मा, पंडित योगेश श्रोत्रिय सहित बड़ी संख्या में अन्य शाखाओं के पदाधिकारी सहित प्रदेशभर से समाजजन भी उपस्थित रहे। अंत में सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी ने परिचय सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों एवं समाजजनों का आभार भी प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Životní věk sedmi malých psů: někteří až 20 let 10 věcí, které nemůžete skladovat Osvěžující recept na zelený 10 dní čistoty: tajemství úklidového průmyslu pro perfektně vyčištěné