खेल

IPL 2022 का पूरा सीजन मुंबई में खेला जा सकता है, कोरोना में लीग के आयोजन के लिए BCCI के पास है प्लान-B

 नई दिल्ली

देश में जारी कोरोना की तीसरी लहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आयोजन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है। कई राज्यों के कैंप में कोविड-19 मामले आने के बाद बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित कर दिए हैं। इसके बाद अब आईपीएल 2022 मेगा नीलामी पर भी संकट मंडराने लगा है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई नीलामी आयोजन का स्थान भी बदल सकता है। इसके अलावा कोरोना के बीच लीग के आयोजन के लिए बीसीसीआई के पास प्लान-बी तैयार है।  
 
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर बीसीसीआई के सामने फिलहाल दो प्लान है। प्लान-ए के अनुसार, सभी 10 टीमों के होम-अवे प्रारूप में खेलने की प्रारंभिक योजना थी, जिसमें घरेलू खेल उनके संबंधित स्टेडियमों में आयोजित किए गए थे। वहीं, प्लान-बी के अनुसार, आईपीएल 2022 का पूरा सीजन मुंबई में ही आयोजित कराना। मुंबई में अगर आईपीएल 2022 का आयोजन होता है तो इसके सभी मैच तीन स्थानों (वानखेड़े, सीसीआई और डीवाई पाटिल स्टेडियम) में हो सकते हैं।
 
तीन स्टेडियम होने के कारण पूरे सीजन को मुंबई में कराने का विकल्प बीसीसीआई के पास मौजूद है। हालांकि, बीसीसीआई चाहता है कि टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाने के लिए भारत में 10 सेंटर हों और यह प्राथमिकता रहेगी। बीसीसीआई ने कोविड के कारण यूएई में पिछले दो सीजन का विकल्प चुना था। हालांकि इस बार आईपीएल 2022 का पूरा सीजन भारत में ही कराने की योजना है। नए सीजन की शुरुआत की तारीख 02 अप्रैल से बदलकर 25 मार्च करने पर भी विचार कर रहा है ताकि शुरू में डबल-हेडर और दिन के खेल की संख्या को कम किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button