देश

भारत में एक दिन में कोरोना के 8,586 नए केस दर्ज, 48 लोगों की मौत ,एक्टिव केस 96,506

 नई दिल्ली

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। लंबे असरे बाद देश में आज कोरोना के 9 हजार से कम नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 8,586 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोगों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 9,531 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 945 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 8,586 नए केस सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 9,680 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 96 हजार 506 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1142 की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 37 लाख 32 हजार 530 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 416 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 210 करोड़ 31 लाख, 65 हजार 703 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29 लाख 25 हजार 342 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button