Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रोजगार दिवस: सीहोर जिले में मिला 3721 हितग्राहियों को रोजगार

रोजगार दिवस: सीहोर जिले में मिला 3721 हितग्राहियों को रोजगार

सीहोर। रोजगार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में जिलेभर के 3721 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन सभी हितग्राहियों को 23 करोड़ तीन लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर वितरित की गई। हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण लिया गया है। हितग्राहियों को अनेक योजनाओं में शासन द्वारा सब्सिडी दी गई है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 315 हितग्राहियों को तीन करोड़ 10 लाख, पीएम स्वनिधि योजना में 434 हितग्राहियों को 65 लाख 79 हजार, एनआरएलएम (समूह) के 2270 हितग्राहियों को 13 करोड़ 50 लाख, सीएम स्ट्रीट वेंडर्स (एनआरएलएम) के 29 हितग्राहियों को दो लाख 90 हजार, एनयूएलएम (व्यक्तिगत) के 110 हितग्राहियों को एक करोड़, एनयूएलएम (समूह) के 324 हितग्राहियों को 29 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के 27 हितग्राहियों को एक करोड़ 75 लाख तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 29 हितग्राहियों को एक करोड़ 28 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की योजनाओं मेत्री योजना के 20 हितग्राहियों को 8 लाख 20 हजार, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस के 25 हितग्राहियों को 62 लाख 50 हजार, केसीसी के 101 हितग्राहियों को 68 लाख 20 हजार तथा केसीसी (फिशरीज) के 37 हितग्राहियों को दो लाख 96 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया गया।
573 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन कर 164 को मिली नौकरी-
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में रोजगार दिवस के अवसर जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 573 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 164 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। रोजगार मेले में विजन इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने 132 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन कर 45 को ऑफर लेटर प्रदान किए। इसी प्रकार फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट ने 34 का प्रारंभिक चयन कर 16 को ऑफर लेटर, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेज सीहोर ने 41 का प्रारंभिक चयन कर 8 को, शिव शक्ति बायो प्लांटेक भोपाल ने 29 का प्रारंभिक चयन कर 9 को, सिद्धपुर टेक्निकल सीहोर ने 48 का प्रारंभिक चयन कर 12 को, अम्बीशाइन स्किल प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने 24 का प्रारंभिक चयन कर 9 को, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर ने 36 का प्रारंभिक चयन कर 4 को, आरसीटी सीहोर में 30 का प्रारंभिक चयन किया। इसी प्रकार बायोकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 40 का प्रारंभिक चयन कर 15 को, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सीहोर में 35 का प्रारंभिक चयन कर 5 को, जेड एफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 12 का प्रारंभिक चयन कर 7 को, सेफएजुकेटेड प्राइवेट लिमिटेड ने 35 का प्रारंभिक चयन कर 8 को, ईसीएएस टेली ने 57 का प्रारंभिक चयन कर 6 को तथा एसआईएस नीमच ने 20 का प्रारंभिक चयन का 20 बेरोगार युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए।
स्वरोजगार के लिए तीन हजार से अधिक हितग्राहियों 23 करोड़ से अधिक की राशि का ऋण वितरित किया गया
रोजगार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया। इस मेले में तीन हजार से अधिक हितग्राहियों को 23 करोड रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित रोजगार-स्वरोजगार कार्यक्रम में आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि स्वरोजगार के लिए दिए गए इस ऋण से स्वयं का व्यवसाय स्थापित करें और अपने व्यवसाय में पूरी लगन के साथ परिश्रम करें। जिससे आपको कही रोजगार के लिए नही जाना पड़ेगा बल्कि आप स्वयं दूसरों को रोजगार देने योग्य बन जाएंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से कहा कि इस अवसर का लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें और रोजगार से वंचित लोगो को आप अपने व्यवसाय से रोजगार प्रदान करें। जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने जानकारी दी कि रोजगार दिवस पर आयोजित रोजगार-स्वरोजगार कार्यक्रम के माध्यम से जिले 3721 बेरोजगार व्यक्तियों को 23 करोड़ 30 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में जिले के युवाओं ने नए- नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंनें बताया कि स्वरोजगार कार्यक्रम से ही ऋण लेकर अनेक युवाओं ने दुग्ध उत्पादकों को बनाने का व्यवसाय खोला और आज उनके उत्पाद दूसरें देशों तक निर्यात किए जाते है। इसी प्रकार मत्स्य पालन सहित अनेक क्षेत्रों में कार्य कर युवाओं ने अपने व्यवसायों का बढ़ाया है। कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वें, एलडीएम एचआर झावरे, नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के एवं एनआरएलएम के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button