युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 917 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द करें आवेदन, बस 2 दिन बाकी
नई दिल्ली
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। शिक्षा के क्षेत्र में रूची रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने राज्य के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 अगस्त 2022 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org पर जाना होगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है मगर आवेदन फीस जमा नहीं कि वे 29 अगस्त 2022 तक फीस जमा कर सकते हैं।
ये है आवेदन संबंधित तिथियां
इस से पहले जारी हुए विज्ञापन में आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2022 थी, जिसे अब बढ़ा कर 29 अगस्त 2022 कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 9 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022 थी बदल कर इसे 23 अगस्त 2022 करा और अब 29 अगस्त 2022 कर दिया गया है।
इतनी है आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 2000 रुपये भरने होंगे वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों को 1000 रुपये भरने होंगे।
इतनी होगी सैलरी
इन पदों पर उम्मीदवारों को काफी अच्छी सैलरी मिलेगी। वेतनमान – 15600 – 39100 और ग्रेड पे 6000 रुपए है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते भी देय होंगे।
इन पदों पर निकली है भर्ती
असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 37 विषयों में भर्ती निकली है, जिसमें से सबसे अधिक 80 पदों पर हिन्दी विषय में भर्ती है। उसके बाद बीएड के 75, रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्र के 60 पद हैं। वाणिज्य 49, वनस्पति विज्ञान 48, भूगोल 47, राजनीति विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, भौतिक विज्ञान 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन दस-दस, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।