
रेहटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर इकाई रेहटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। कार्यकारिणी की घोषणा जिला संयोजक रूपेंद्र साहू की उपस्थिति में की गई। इससे पहले अभाविप की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। नई कार्यकारिणी में रेहटी नगर अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा को बनाया गया तो वहीं नगर मंत्री केे रूप में सन्नी चौहान को चुना गया। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री केतन चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौैजूद रहे।